उत्तराखंडउधमसिंह नगरहादसा

दुखद घटनाः आकाशीय बिजली ने ली भाई-बहन की जान

Sad Incident : मानसून से पहले की बारिश खटीमा के सैजना गांव के लिए मातम बनकर आई। खेत में धान रोपाई के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से भाई बहन की मौत हो गई। गनीमत रही कि खेत में ही मौजूद मां और बड़े भाई इसकी चपेट में नहीं आए। मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताया है। परिजनों को दैवीय आपदा मद से मुआवजा दिया जाएगा।

सोमवार सुबह बारिश के चलते सैजना गांव में ग्रामीण खेतों में धान की रोपाई के लिए पहुंचे। रोपाई के दौरान अचानक एक खेत में आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर सुमित राणा (19) और बहन सुहावनी राणा (24) चपेट में आकर बेहोश हो गए। खबर लगते ही गांव में कोहराम मच गया।

आनन-फानन में दोनों भाई बहन को उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खबरों के अनुसार खेत में कुछ दूरी पर उनकी मां और बड़ा भाई भी रोपाई कर रहे थे, लेकिन वह सुरक्षित हैं।

उधर, खबर के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुःख जताया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा शांति और परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना की है। साथ ही प्रदेशवासियों से बरसात के समय सावधानी बरतने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button