… तो अपर गंगानगर क्षेत्र को मिल जाएगी जलभराव से मुक्ति
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2024/06/rishikesh-upar-ganganagar-Drainage.jpg)
Rishikesh : अपर गंगा नगर के वाशिंदों को मानसून सीजन में संभवतः जलभराव से निजात मिल सकेगी। लंबी जद्दोजहद के बाद नगर निगम ने बंद ड्रेनेज को खोलने का काम शुरू कर दिया है।
बता दें कि बनखंडी, अपर गंगानगर, गुलाटी प्लाट और शांतिनगर से होकर बहने वाले नाले में निकासी वाधित होने के चलते हर साल बरसात के सीजन में अपर गंगानगर और आसपास के इलाके में जलभराव की समस्या आम हो गई थी। हालात यह थे कि नाले का गंदा पानी अक्सर लोगों के घरों के भीतर पहुचता रहा है।
स्थानीय निवासी रमेश अरोड़ा, गोपाल सिंह नेगी, सुरेन्द्र सिंह कैंतुरा, सुरेन्द्र बत्रा, नीटू टूटेजा, निम्मी सोती, निर्मला, पुष्पा पुंडीर, सुल्तान सिंह कैतुरा ने बताया कि नगर निगम से कई बार समस्या के समाधान की मांग की जाती रही। लेकिन कभी बजट तो कभी विवाद के कारण नाले का निर्माण लटकता रहा। यहां तक कि नाले की सफाई भी नहीं हो पा रही थी। कहा कि बरसात शुरू होते ही फिर से जलभराव का डर सताने लगा।
शनिवार को नगर निगम ने जेसीबी से नाले में फैले कचरे को हटाने का काम शुरू कर दिया है। जिससे संभवतः इस वर्ष जलभराव से लोगों को मुक्ति मिल जाएगी। नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया उन्होंने स्वयं निरीक्षण के बाद कार्य शुरू करा दिया है जल्द ही स्थानीय लोगों को समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।