पर्यावरण और जल संरक्षण पर की गई जानकारियां साझा
• रिखणीखाल ब्लॉक के घोटला गांव में दो दिनी कार्यक्रम संपन्न

पौड़ी। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में विकासखंड रिखणीखाल के ग्राम घोटला में ‘जल संरक्षण एवं पौधों का संवर्ध्रन’ विषय पर दो दिनी कार्यक्रम संपन्न हो गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ पर्यावरण, जल संरक्षण पर जानकारियां साझा करने के साथ ही गांव में फलदार पौधे भी रोपे गए।
ग्रामसभा घोटला में भारतीय कृषि अनुसंधान एवं भारतीय मृदा एवं अनुसंधान संस्थान के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. आरके सिंह, प्रमुख, हाइड्रोलॉजी एवं इंजीनियरिंग डिवीजन, डॉ. जेएमएस तोमर, प्रमुख, प्लांट साइंस डिवीजन और वैज्ञानिक डॉ. दीपक सिंह ने किया। कार्यक्रम के आयोजक पूर्व शिक्षा निदेशक केंद्रीय विद्यालय महिपाल सिंह चौहान थे।
कार्यक्रम में ग्राम घोटला और आसपास के ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों को जल संरक्षण, पौधों के संवर्धन और पर्यावरण की विस्तार से जानकारी दी गई। समापन पर अतिथियों और ग्रामीणों ने मिलकर आसपास के क्षेत्र में फलदार पौधों को रोपने के साथ ही उनके संरक्षण का संकल्प भी जताया। इस दौरान ग्रामीणों को आईसीएआर और आईआईएसडब्ल्यूसी द्वारा फलदार पौधे भी वितरित किए गए।