
उत्तरकाशी। गंगोत्री नेशनल हाईवे पर डबरानी के पास अचानक से गिरी चटान की चपेट में आकर कई लोग दब गए। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू कर दबे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में एक व्यक्ति की मौत और 5 के घायल होने की खबर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे डबरानी के पास चट्टान खिस गई, साथ ही लगातार पत्थर गिरने लगे। सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची। उन्होंने रेस्क्यू के जरिए कुछ लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। घायलों को उपचार के लिए तत्काल हर्षिल स्थित अस्पताल भेजा गया। घायलों में 02 पुरूष, 02 महिला और 1 बालिका शामिल है।
खबर है कि घायलों में दो लोगों की स्थित बेहद गंभीर बनी हुई है। उन्हें एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर भेजा जा रहा है। चट्टान गिरने की वजह पहाड़ी पर आग लगना बताया जा रहा है। जिसके कारण चट्टान खिसकी है।
बताया जा रहा है कि पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी होने पर गंगोत्री मार्ग पर दोनों तरफ यातायात को रोक दिया गया। डीएम डॉ. मेहरबान सिंह के अनुसार राजमार्ग के सुरक्षित होने के बाद ही वाहनों को गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा।