Chardham Yatra: दो जनपदों के अधिकारियों ने परखीं यात्रा व्यवस्थाएं

देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने हरिद्वार-देहरादून मार्ग स्थित तीन पानी में चारधाम यात्रा के लिए बनाए गए स्टॉपेज सेंटर का जायजा लिया। मौके पर डीएम हरिद्वार धीराज गबर्याल व एसएसपी परमेंद्र डोभाल, एसपी ग्रामीण लोकजीत सिंह भी मौजूद थे।
डीएम देहरादून सोनिका ने बताया कि व्यवस्थित यात्रा के लिए आने वाले यात्रियों के पंजीकरण को चेक किया जा रहा है। अपंजीकृत यात्रियों को वापस भेजा जा रहा है। बताया कि डीएम और एसपी हरिद्वार से पंचकुली व नारसन बॉर्डर पर पंजीकरण की जांच करने का अनुरोध किया गया है, ताकि हरिद्वार और ऋषिकेश पर अनावश्यक दबाव न बढ़े।
मौके पर जिलाधिकारी सोनिका ने तीन पानी में विद्युत, पेयजल, शौचालय, टैंट आदि व्यवस्थाएं करने के निर्देश भी दिए। इसके बाद डीएम और एसएसपी देहरादून ने आईडीपीएल पहुंचे। उन्होंने चारधाम यात्रा के लिए यहां यात्रियों की आवासीय व्यवस्था बनाने को कहा। ताकि यात्री वाहनों को पंजीकरण जांच के बाद आगे भेजा जा सके। उन्होंने आईडीपीएल में बिजली, पानी, शौचालय आदि मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।