ऋषिकेश

ढालवाला, मुनिकीरेती और तपोवन में अतिक्रमण पर चला डंडा

चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन, पुलिस और पालिका की संयुक्त कार्रवाई

Remove Encroachment Campaign : ऋषिकेश। चारधाम यात्रा सीजन के मद्देनजर ढालवाला, मुनिकीरेती और तपोवन क्षेत्र में अतिक्रमण पर प्रशासन का डंडा चला। नरेंद्रनगर प्रशासन ने मयफोर्स हाईवे पर पसरे अतिक्रमण सामग्री को जब्त किया। इस दौरान एसडीएम नरेंद्रनगर ने अतिक्रमणकारियों को हिदायत भी दी।

हाल मुख्य सचिव के आदेश पर शनिवार को एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में राजस्व विभाग, नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला और पुलिस प्रशासन ने ढालवाला स्थित चंद्रभागा पुल से अतिक्रमण पर कार्रवाई शुरू की। टीम ने मुख्य मार्ग से बेतरतीब खड़ी रेहड़ी, फड़ों और वाहनों को जब्त करना शुरू किया। अचानक कार्रवाई देख अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।

इस दौरान अतिक्रमणकारी आनन-फानन में अपना सामान समेटते नजर आए। इसके बाद टीम ने मुनिकीरेती, लक्ष्मणझूला रोड और तपोवन मुख्य मार्ग में पसरे रेहड़ी, फड़ों और वाहनों के अतिक्रमण को हटाया। टीम ने सड़क किनारे पसरे दो दर्जन से अधिक रेहड़ी, फड़ों और वाहनों के अतिक्रमण को हटाया।

एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि चारधाम यात्रा की तैयारियों के तहत सड़कों पर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरस्त बनाए रखने के लिए सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

टीम में सीओ नरेंद्रनगर अस्मिता ममगाईं, ईओ तनवीर सिंह मारवाह, अधिशासी अधिकारी अनिल पंत, थाना प्रभारी रितेश शाह, अनुराधा गोयल, मनोज बिष्ट, जितेंद्र सिंह सजवाण, नदीम अतर, संदीप तोमर, राजेंद्र रावत, आशीष शर्मा, भंवर सिंह, प्रदीप रावत, दीपिका तिवारी, दीपक रावत आदि शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button