Dehradun: वोटर लिस्ट की कमियां दूर करने के निर्देश
देहरादून। नगर निकाय की वोटर लिस्ट को लेकर मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए डीएम एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने संबंधित एसडीएम को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं।
सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट आयोजित बैठक जिलाधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में नगर निकाय निर्वाचक नामावलियों का पुनरावलोकन करने के साथ ही बीएलओं के जरिए घर-घर सर्वे कराकर वोटर लिस्ट की कमियां देख लें।
उन्होंने इस काम के लिए संबंधित पटवारी व अमीन की सहायता भी ली जाए। यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक स्तर पर जांच कराते हुए कमियों के सुधारीकरण के लिए नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, तहसीलदार सदर मौहम्मद शादाब, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचास्थानि नौटियाल के अलावा एसडीएम मसूरी दीपक सैनी, विकासनगर विनोद कुमार, डोईवाला अपर्णा ढौंढियाल, ऋषिकेश और अन्य अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।