
Tourists drown in Ganga : ऋषिकेश। तीर्थनगरी में गंगा में डूबने की घटनाएं थम नहीं रही हैं। रविवार को गंगा में नहाने के दौरान दो पर्यटकों के डूबने की खबर है। दो अन्य को समीप से गुजर रहे राफ्टिंग गाइड ने बचा लिया। जबकि चार सैलानी खुद ही किसी तरह किनारे निकल आए। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। फिलहाल डूबे हुए दो सैलानियों को पता नहीं चला है।
लक्ष्मणझूला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से तीर्थनगरी घूमने आए सैलानियों का एक दल मस्तराम घाट पर नहाने के लिए पहुंचा। इस बीच गंगा की तेज लहर के चपेट में आकर बैंककर्मी नेहा (29) पुत्री शिवदत्त निवासी पीलीभीत, यूपी और साहिल गुप्ता पुत्र सुनील कुमार निवासी गौर सिटी, टू ट्वेल्थ एवेन्यू, नोएडा, यूपी डूब गए।
बताया गया कि गंगा में डूब रहे दो अन्य लोगों को घटनास्थल के पास से गुजर रहे राफ्टिंग गाइड ने सकुशल बचा लिया। इनमें साक्षी कुमारी (29) पुत्री मनोरंजन मजूमदार निवासी सेक्टर 74, नोएडा, यूपी को गंभीर हालत में एम्स में भर्ती कराया गया है।
हादसे के शिकार अन्य की पहचान चाहत पुत्र प्रेम कुमार, श्रेया पुत्री पंकज मजूमदार, नमन पुत्र संदीप कुमार और अनुप्रिया पुत्री ज्ञान प्रकाश कश्यप सभी निवासी सेक्टर 74, नोएडा, यूपी और अंकुर आनंद पुत्र अशोक सिंह निवासी जगदीशपुर, भागलपुर, बिहार के रूप में हुई है।
लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष रवि सैनी ने बताया कि एसडीआरएफ और पुलिस की टीम नेहा और साहिल की गंगा में तलाश जारी रखे हुए है। हालांकि अभी दोनों में से किसी का कोई सुराग नहीं लगा है।