Breaking: बदरी-केदार के लिए 1 करोड़ से अधिक की पूजाएं हुई बुक
Char Dham Yatra 2024 : देहरादून। बदरीनाथ और केदारनाथ में पूजाओं के लिए देशभर के श्रद्धालुओ मे उत्साह दिख रहा है। बीकेटीसी की बेवसाइट पर अब तक 6981 श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पूजाएं बुक कराई हैं। बुकिंग से मंदिर समिति को एक करोड़ से भी अधिक की आय प्राप्त हुई है।
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ योगेंद्र सिंह ने यह जानकारी दी। बताया कि मदिर समिति की अधिकारिक वेबसाइट https://badrinath-kedarnath.gov.in पर 15 से 22 अप्रैल तक सप्ताहभर में 6981 श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन पूजाएं बुक कराई हैं। जिसमें से 4735 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ और 2246 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ में पूजाओं के लिए एडवांस बुंकंग कराई है।
उन्होंने बताया कि दोनों धामों में ऑनलाइन पूजा बुकिंग से 1,20,03,725 की धनराशि समिति को मिली है। जिसमें से बदरीनाथ के लिए 82,58,920 व केदारनाथ के लिए 37,44,805 की राशि शामिल है। मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ के मुताबिक ऑनलाइन पूजाओं और यात्रा को लेकर तीर्थयात्री मंदिर समिति संपर्क साध रहे हैं।