अपीलः हर मतदाता को करें वोट करने के लिए जागरूक
Lok Sabha Chunav 2024 : Dehradun: लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी स्वीप झरना कमठान ने मतदान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका के निर्देशन में एफआरआई परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजित किया गया। नोडल अधिकारी स्वीप झरना कमठान ने एफआरआई अधिकारियों व कर्मचारियों से उनके साथ अपने परिजनों और आस पड़ोस के नागरिकों को मतदान के लिए जागरूक करने की अपील की।
कमठान ने कहा कि सभी लोग मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में पोलिंग बूथ तक ले जाने में सहयोग करें। इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में प्रोबेशनरी आईएएस गौरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार, सहायक नोडल स्वीप आशीष कठैत, जिला प्रबंधक जल जीवन मिशन आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।