लोकसभा चुनावः उत्तराखंड में अब तक 13,250 वाहन अधिग्रहित
• 2600 में लगाया गया जीपीएस, चालक-परिचालकों के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था
Lok Sabha Election 2024 : देहरादून। लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने राज्य के विभिन्न जनपदों में अभी तक 13,250 वाहनों का अधिग्रहण कर लिया हे। बताया गया कि अभी तक 2600 अधिग्रहित वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग की व्यवस्था की जा चुकी है। जीपीएस निर्वाचन से जुड़े सभी वाहनों में लगाया जाना है।
गुरुवार को सचिवालय में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने यह जानकारी प्रेस से साझा की। बताया कि परिवहन विभाग द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए राज्य के जनपदों की आवश्कता के अनुसार 13 हजार 250 वाहनों का अधिग्रहण किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, फ्लाइंग स्क्वायड और एसएसटी के लिए 03 हजार 860 वाहन व पोलिंग पार्टियों की व्यवस्था के लिए 09 हजार 190 वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। बताया कि निर्वाचन ड्यूटी में तैनात चालक, परिचालक को मतदान के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अभी तक 08 हजार 783 चालकों और परिचालकों को फार्म 12 उपलब्ध कराया गया, जिनमें से 08 हजार 675 के द्वारा फार्म भरकर उपलब्ध कराया गया है।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन के लिए जितने भी वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है, सभी में जीपीएस ट्रैकिंग की व्यवस्था की जा रही है। 10 हजार 91 वाहन मतदान दिवस पर प्रयोग होंगे। अभी तक 2600 वाहनों में जीपीएस की व्यवस्था की जा चुकी है। बताया कि राज्य में पहली बार जनपदों में पोलिंग स्टेशनों में पोलिंग पार्टियों के लिए बेड और बिस्तर की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए सभी जनपदों को निर्देश दिए गए हैं।