गंगोत्री के द्वार खुलने के साथ होगा चारधाम यात्रा का श्रीगणेश

Chardham Yatra 2024 : इसवर्ष अक्षय तृतीया पर्व (10 मई) के दिन गंगोत्री मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही इस वर्ष चारधाम यात्रा का विधिवत शुभारंभ हो जाएगा। इसी दिन बाबा केदारनाथ के कपाट भी दर्शनार्थियों के लिए खोले जाएंगे। जबकि बदरीनाथ मंदिर के द्वार 12 मई को खुलेंगे।
मंगलवार को उत्तरकाशी में गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा में पांच गंगोत्री मंदिर समिति ने ग्रीष्मकाल के लिए मंदिर के कपाट खुलने की तिथि तय की। बताया कि शुक्रवार 10 मई को अक्षय तृतीया पर्व पर अपराह्न 12.25 बजे अभिजीत मुहूर्त में दर्शनार्थियों के लिए मंदिर के द्वार खुल जाएंगे।
वहीं, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि केदारनाथ धाम के कपाट भी 10 मई को सुबह 7 बजे खोले जाएंगे। जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को प्रातः 6 बजे ग्रीष्मकाल के लिए खुल जाएंगे। बताया कि यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि और मुहूर्त अभी तय किया जाना है।
उन्होंन बताया कि पंच केदारों में द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि 13 अप्रैल को बैशाखी के दिन निर्धारित की जाएगी।