
ऋषिकेश 27 मार्च 2024 : एम्स में माइक्रो बायोलॉजी विभाग के डॉ. जितेंद्र गैरोला को राष्ट्रीय कौशल विकास फोरम में बोर्ड ऑफ गवर्नेर्स का सदस्य नामित किया गया है। डॉ. गैरोला 2023-2024 सत्र के लिए नामित किए गए हैं।
डॉ. जितेंद्र गैरोला ने स्वयं जानकारी में बताया कि पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ में कार्यरत रहने के दौरान वर्ष 2019 में उनके द्वारा एक नेटवर्क तैयार कर राष्ट्रीय कौशल विकास और उत्थान के लिए चिकित्सा पेशेवरों, वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को एक मंच पर लाने की पहल की थी।
उन्होंने बताया कि तब इस पहल अ को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया था। बताया कि वह भी से इस मुहिम को जारी रखे हुए हैं। बताया कि नेशनल स्किल डेवलपमेंट फोरम (एनएसडीएफ) इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) के तत्वावधान में स्थापित यह संस्थान सीखने के लिए लिहाज से एक ’अत्याधुनिक’ सुसज्जित व उत्कृष्ट केंद्र है।
बता दें कि डॉ. जितेंद्र गैरोला एम्स में एकीकृत ड्रोन चिकित्सा सेवाओं के लिए बतौर नोडल अधिकारी कार्यरत हैं।