ऋषिकेशस्वास्थ्य

Rishikesh: एम्स में तीन वर्षीय बालिका की हुई सफल हार्ट सर्जरी

ऋषिकेश 26 मार्च 2024: शिशु हृदय शल्य चिकित्सा (Pediatric Heart Surgery) की सुविधा देश के कुछ ही अस्पतालों मे उपलब्ध है। उत्तराखंड के मरीजों को भी महानगरों के चक्कर लगाने पड़ते थे। अब एम्स ऋषिकेश में यह सुविधा से उपलब्ध है। हाल ही में एम्स में बच्चों के जटिल ऑपरेशनों को भी सफलतापूर्वक किया गया है।

एम्स के मुताबिक हरिद्वार निवासी एक 03 वर्षीया बच्ची को TOF, AVSD (TET CANAL) नामक जन्मजात बीमारी से ग्रसित थी। इसमें बच्चा नीला पड़ जाता है। माता-पिता आखिरी उम्मीद लेकर बच्ची को एम्स आए। CTVS विभाग के डॉ. अनीश गुप्ता ने जांच के बाद टीम के साथ बच्ची की हार्ट सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

बताया गया कि सर्जरी के दौरान बच्ची के दिल के दो वाल्व रिपेयर और दो छेद बंद किए गए। साथ ही फेफड़े में खून जाने का रास्ता खोला गया। हृदय की जटिल शल्य चिकित्सा के बाद अब बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। डॉ. नम्रता गौर ने बताया कि यह बच्ची डाउन सिंड्रोम से भी ग्रसित है।

क्या है TET कैनाल
डॉ. अनीष गुप्ता ने बताया कि यह एक जटिल बीमारी है। जबकि डाउन सिंड्रोम एक जेनेटिक बीमारी है। इससे बच्चा दिमागी तौर पर कमजोर होता है। TET CANAL और DOWN SYNDROME एक साथ में होने से समस्या और भी जटिल हो जाती है। ऐसे बच्चे समय पर चिकित्सा के अभाव में अक्सर दम तोड़ देते हैं। सीटीवीएस विभाग पहले भी ऐसी सर्जरी कर चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button