Rishikesh: राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर मनाया जश्न

ऋषिकेश 23 मार्च 2024: उत्तराखंड सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के साथ एक-दूसरे को मिठाईयां खिलाई। मौके पर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान को याद किया गया।
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल ने प्रदेश की सेवा का अवसर प्रदान करने के लिए जनतार व कार्यकर्ताओं का आभार जताया। साथ ही राज्य आंदोलनकारी को नमन किया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देवभूमि की विकास यात्रा को जारी रखने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है।
अग्रवाल ने कहा कि जनता के विश्वास के चलते हमारी सरकार को राज्य के विकास के लिए कठिन निर्णय लेने की भी शक्ति मिली है। दो वर्षों में उत्तराखंड ने पर्यटन, औद्योगिक निवेश, रोजगार सृजन, रोड, रेल, रोपवे निर्माण, महिला सशक्तिकरण, युवा कल्याण, आधुनिक शिक्षा व्यवस्था, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं और धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में अलग पहचान बनाई है।
मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, सतीश सिंह, दिनेश सती, माधवी गुप्ता, अरविंद चौधरी, जगावर सिंह, रजनी अग्रवाल, अनिता तिवाड़ी, शौकत अली, गुड्डी कलूड़ा, निवेदिता सरकार, राजवीर रावत, हिमानी कौशिक, अभिनव पाल, रूपेश गुप्ता, आशा शुक्ला, कृष पाल, अंकुश सिंह, रीता गुप्ता, अखिलेश मित्तल आदि मौजूद थे।