BKTC: कार्मिकों ने किया ये काम, तो होगी कार्यवाही
देहरादून। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने कर्मचारी आचरण सेवा नियमावली लागू कर दी गई है। यात्राकाल के दौरान किसी कार्मिक ने आचरण नियमावली का उल्लंघन किया, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह द्वारा इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं। आचरण नियमावली के अनुसार यात्राकाल के दौरान कार्मिकों को पहचान पत्र और निर्धारित ड्रेस में रहना अनिवार्य होगा। कोई भी कार्मिक वीआईपी प वीवीआईपी का माला ओर अंगवस्त्र नहीं पहनाएगा, न ही उनके साथ फोओ खिचवाएगा।
मंदिर समिति के जारी आदेश के अनुसार ऐसा करना कर्मचारी आचरण सेवा नियमावली का उल्लंघन माना जाएगा। कार्मिक के दोषी पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
बता दें कि बीकेटीसी सदस्य भास्कर डिमरी द्वारा बोर्ड बैठक में उठाए विषय पर यह कदम उठाया गया है। जिसके मुताबिक बदरीनाथ व केदारनाथ में कुछ कार्मिकों द्वारा वीआईपी व वीवीआईपी के साथ फोटो खिंचवाने, माल्यार्पण और अंगवस्त्र पहनाने के प्रयास किए जाते रहे हैं, जो कि कर्मचारी आचरण सेवा नियमावली के खिलाफ है।