उत्तराखंड

Pauri: लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम ने दिए खास निर्देश

पौड़ी। चुनावों में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर डीएम डॉ. आशीष चौहान ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने एनफोर्समेंट की कार्रवाई की डेली रिपोर्ट भी तलब की है।

बुधवार को एनआईसी सभागार में डीएम डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की गई। डीएम ने पुलिस? आबकारी, परिवहन और वन विभाग को आपसी समन्वय से अंताजनपदीय बैरियर पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। कहा कि आचार संहिता लगते ही बैरियरों पर स्थैतिक निगरानी टीम की तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाए।

डीएम चौहान ने विभागों से एनफोर्समेंट की कार्रवाई की रिपोर्ट भेजने को भी कहा। आबकारी विभाग को निर्देशित किया कि जिल में शराब की दुकानों के संचालकों को भी आचार संहिता के मानकों का अनुपालन कराने की एडवाइजरी जारी कर अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में एसएसपी श्वेता चौबे, एडीएम ईला गिरी, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप काला, मुख्य कोष आधिकारी गिरीश चंद्र, जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button