Rishikesh Aiims : ऋषिकेश। एम्स में यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी विभाग की ओर से गुर्दा प्रत्यारोपण (Kidney Transplant) व अंगदान (Organ Donation) को बढ़ावा देने के लिए रंगोली प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने अंगदान और गुर्दा प्रत्यारोपण से जरुरतमंद को जीवनदान देने का संदेश दिया। कार्यक्रम
एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह की देखरेख में आयोजित प्रदर्शनी में कॉलेज ऑफ नर्सिंग, एम्स ऋषिकेश और मोहन फाउंडेशन ने सहयोग प्रदान किया। नर्सिंग के छात्रों ने कलाकृतियों के जरिए अंगदान, महादान व जीवनदान का जीवंत संदेश दिया। साथ ही इस विषय पर प्रकाश डाला।
प्रो. मीनू सिंह ने बताया कि एम्स में गुर्दा प्रत्यारोपण शुरू हो चुका है। अब तक यूरोलॉजी व नेफ्रोलॉजी विभाग के समन्वय में दो मरीजों को सफलतापूर्वक गुर्दा प्रत्यारोपित किया जा चुका है। उन्होंने जागरूकता को लेकर इस पहल की सराहना भी की।
कार्यक्रम प्रमुख डॉ. अंकुर मित्तल ने बताया कि आयोजन का अभिन्न हिस्सा सूचनात्मक सत्र रहा, जिसका उद्देश्य अंगदान से जुड़े मिथकों और गलत धारणाओं को दूर करना था। डॉ. शैरोन कंडारी ने बताया कि इसे मुहिम का हिस्सा बनाने के लिए पैन इंडिया मोहन फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पहल की गई है।
कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरबी कालिया, प्रो. एके मंडल, डॉ. रोहित गुप्ता, डॉ. निर्झर राज, डॉ. वंदना धींगरा, फैकल्टी जेवियर वैल्सीयाल, मोहन फाउंडेशन के काउंसलर संचित अरोड़ा आदि मौजूद थे।