देहरादून

Uttarakhand: सीएम के निर्देश, 22 जनवरी को रहेगा ड्राई डे

14 से 22 जनवरी तक होंगे सांस्कृतिक उत्सव, 22 को मंदिरों, गुरुद्वारों में बंटेगा प्रसाद

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय से जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। उन्होंने 14 से 22 जनवरी तक सांस्कृतिक उत्सव आयोजित करने निर्देश दिए। कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी, इसके उपलक्ष्य में प्रदेश में जनसहभागिता के साथ भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलकर हमें देवभूमि की सेवा करने का जो अवसर मिला है उसे हम अपने “विकल्प रहित संकल्प“ के साथ पूरा करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। हमें उत्तराखंड को देश का सर्वोत्तम राज्य बनाना है। 22 जनवरी को रामलला अयोध्या में विराजमान होने जा रहे हैं और यह ऐसा अवसर है, जिसके लिए हमने वर्षों इंतजार किया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 140 करोड़ देशवासियों को रामोत्सव मनाने का सुअवसर प्रदान किया है। भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को प्रदेश में दिव्य एवं गरिमा के साथ आयोजित किए जाने में सभी को सहयोगी बनना होगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मंदिरों, घाटों, प्रतिष्ठानों, शहरों में बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाए।

जिलाधिकारी सुनिश्चित करें कि यह कार्यक्रम केवल सरकारी कार्यक्रम तक सीमित न रहे। इसमें महिला मंगल दल, युवक मंगल दल स्वयं सहायता समूहों, सामाजिक संगठनों और आमजन की सहभागिता से दीपोत्सव, रामचरितमानस पाठ, भजन-कीर्तन, प्रसाद वितरण, स्वच्छता कार्यक्रम चलाए जाएं। 22 जनवरी को सभी प्रमुख मंदिरों, गुरुद्वारों में प्रसाद वितरण किया जाए। प्रसाद के रूप में उत्तराखंड के मिलेट्स को अधिक से अधिक शामिल किया जाए। कहा कि 22 जनवरी को सभी घरों में दीपोत्सव मनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए। भगवान सूर्य उत्तरायण में प्रवेश कर रहे हैं, इस शुभ अवसर पर अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। पूरे प्रदेश में इस अवसर को दीपावली के उत्सव की भांति मनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि 14 से 22 जनवरी तक जनपदों में सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। प्रमुख घाटों पर आरती, राम भजन, कलश यात्रा, वॉल पेंटिंग, कार्यालयों में लाइटिंग और स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। कहा कि सबसे अच्छा कार्यक्रम करने वाले जनपद को सम्मानित भी किया जाएगा। सभी विभाग भी अपने स्तर से इस उपलक्ष्य में कार्यक्रम करें। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि 22 जनवरी को राज्य में ड्राई डे घोषित किया जाए। कहा कि वृद्धाश्रमों, नारी निकेतन, कुष्ठाश्रम, अनाथालयों, अस्पतालों में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

इस अवसर पर जिलाधिकारियों ने सांस्कृतिक उत्सव के कार्यक्रमों की जानकारी दी। रघुनाथ मंदिर देवप्रयाग में राम भजन, पिथौरागढ़ में रामेश्वर व पंचेश्वर मंदिर में भव्य आयोजन किए जाएंगे। चम्पावत छतार स्थित राम मंदिर व शारदा घाट में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे। बागेश्वर में उत्तरायणी कौथिक में राम मंदिर थीम पर आधारित झांकिया निकाली जाएंगी। अल्मोड़ा में कटारमल में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। चमोली में प्रयागों और पंचबद्री, नैनीताल में कैंची धाम और नैना देवी मंदिर में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव एवं कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पांडेय, सचिव संस्कृति एचसी सेमवाल, निदेशक संस्कृति बीना भट्ट के अलावा जिलाधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button