यात्रा-पर्यटन

Joshimath: नृसिंह मंदिर पर लगाया गया नया ध्वज

मंदिर समिति, एसडीआएफ और आईटीबीपी ने चलाया स्वच्छता अभियान

जोशीमठ। बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने नृसिंह मंदिर के शीर्ष पर छतरी के निकट एसडीआरएफ के सहयोग से नृसिंह बदरी का नया ध्वज लगाया। वहीं आदि गुरु शंकराचार्य गद्दी स्थल, मंदिर परिसर और आसपास एसडीआरएफ व आईटीबीपी प्रथम वाहिनी के सहयोग से दो दिवसीय स्वच्छता अभियान लगाया गया।

22 जनवरी को अयोध्या में राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय के निर्देश पर समिति के अधीनस्थ मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने और पूजा-अर्चना के लिए मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने आदेश जारी किये हैं।

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में आदि गुरू शंकराचार्य गद्दी स्थल, नृसिंह मंदिर जोशीमठ, योग बदरी पांडुकेश्वर में भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंदिर समिति ने सोमवार को एसडीआरएफ के सहयोग से नृसिंह मंदिर के शीर्ष पर नया ध्वज लगाया। आज मंगलवार को आईटीबीपी ने मंदिर के दीवारों पर सीढ़ियों व रस्सियों से चढ़कर स्वच्छता अभियान चलाया।

मौके पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरवाण, लेखाकार भूपेंद्र रावत, पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी, प्रबंधक भूपेंद्र राणा, संदेश मेहता, अजय सती, अनसुया नौटियाल, आशीष नंबूदरी, विकास सनवाल समेत समिति के कर्मचारी, एसडीआरफ और आईटीबीपी के अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button