जरा संभल के : 10 किलोमीटर के पैच में हैं 132 गड्ढे
ऋषिकेश से श्यामपुर तक दिल्ली-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बदहाल
ऋषिकेश । दिल्ली-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर संभल कर चलिए। कारण, ऋषिकेश से श्यामपुर न्यायपंचायत क्षेत्र तक करीब 10 किमी. के पैच में कुल 132 गड्ढे बन गए हैं।
हाईवे के दोनों तरफ कुछ ऐसे पैच भी हैं, जहां राहगीरों का हिचकोलों के बिना गुजरना तय है। कुछ का आकार इतना बड़ा है जिनसे दोपहिया वाहन चालकों के चोटिल होने का खतरा बना रहता है। हालात यह हैं कि गड्ढों से युक्त इस हाईवे पर वाहनों को 40 किमी रफ्तार पर चलाना भी जोखिम भरा है।
खास बात यह है कि रानीपोखरी में जाखन नदी पर मोटरपुल ढहने के बाद से इस रूट पर वाहनों का दवाब बेहताशा बढ़ा है। गड्ढों के कारण अब राजमार्ग पर अक्सर जाम की समस्या पैदा हो रही है। बावजूद, जिम्मेदारी सरकारी नुमाईंदे कार्यवाही की बजाए आंखे मूंदे लग रहे हैं।
कहां कितने गड्ढे
एनएच पर 10 किमी के पैच में 132 गड्ढे
श्यामपुर क्षेत्र में – 68
श्यामपुर से कोयलघाटी तक – 38
कोयलघाटी से चंद्रभागा पुल तक – 26
हफ्तेभर में भर लेंगे गड्ढे
पीडब्ल्यूडी एनएच की डोईवाला डिवीजन के सहायक अभियंता (एई) प्रवीण सक्सेना ने बताया कि नेशनल हाईवे की मरम्मत के लिए निर्माण एजेंसी को टेंडर कर हायर किया जा चुका है। संबंधित एजेंसी करार भी हो चुका है। बरसात के चलते प्लांट नहीं चल पा रहा था। अब मौसम खुला है। सप्ताहभर में समूचे क्षेत्र में गड्ढों को भर दिया जाएगा। फिलहाल कर्मचारियों से गड्ढों में मिट्टी व अन्य सामग्री डालकर भरने का काम किया जा रहा है।