वीर बालकों की कहानी ने दर्शकों को किया विभोर
एनजीए स्कूल में 18वां वार्षिक समारोह और वीर बालक दिवस कार्यक्रम आयोजित
ऋषिकेश। निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी स्कूल (NGA School) के 18वें वार्षिक समारोह और वीर बाल दिवस कार्यक्रम का स्कूल के संस्थापक महंत राम सिंह महाराज, व्यवस्थापक संत जोध सिंह महाराज और प्रख्यात पर्वतारोही डॉ. हर्षवंती बिष्ट ने किया। समारोह में छात्र-छात्राओं ने देश और धर्म रक्षा के लिए वीर बालकों के बलिदान समेत धार्मिक और ऐतिहासिक प्रसंगों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को विभोर किया।
मुख्य अतिथि डॉ. हर्षवंती बिष्ट ने विद्यालय की निःशुल्क शिक्षा और विद्यार्थियों के चौमुखी विकास की सराहना की। कहा कि निःशुल्क शिक्षा संस्थान का संचालन प्रशंसनीय है। उत्तराखंड सरकार को इसका संज्ञान लेना चाहिए।
समारोह में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा पेश चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग को जमकर तालियां मिली। वहीं वीर बाल दिवस खालसा पंथ के अंतिम सिख गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादो के बलिदान की शहिदी गाथा को विद्यालय की छात्रा गुरमीत कौर ने प्रस्तुत किया। इसके बाद गतका के माध्यम से बच्चों ने चार साहिब जादो के बलिदान, इतिहास और महत्व को मंचित किया।
वहीं, बच्चों ने हिंदी नाटक वीर अभिमन्यु, भक्त प्रह्लाद की प्रस्तुति से भावविभोर किया। प्रह्लाद के अभिनय पर पुर्तगाल से आए ऋषभ चावला ने बच्चे को 25000 की नकद राशि प्रदान की। इसके बाद विभिन्न शैक्षिक व कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छात्रों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस वर्ष की कॉक ट्रॉफी प्रह्लाद सदन ने हासिल की। संगीत में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गुरबाणी कौर, मनजोत कौर, जसप्रीत कौर, खुशी भंडारी को सम्मानित किया गया।
समारोह में विद्यालय की पत्रिका ज्ञानदीप का भी विमोचन किया गया। समापन पर संतों ने अतिथियों को स्मृति चिह्न और सिरोपा प्रदान किया। मौके पर प्रधानाचार्या डॉ सुनीता शर्मा, हेडमिस्ट्रेस अमृतपाल डंग, सरदार डॉ. गुरजिंदर सिंह, चेयरमैन डॉ एसएन सूरी, रेनू सूरी, ललिता कृष्णास्वामी, शिव सहगल, अनिता रतूड़ी, डॉ. तनुजा पोखरियाल, बृजपाल सिंह यादव, सरदार अरिहंत सिंह, सरदार दर्शन सिंह, बाबू आत्म प्रकाश, हरमन सिंह, डॉ अजय गुप्ता, राजेश गुप्ता, इंद्रजीत सिंह, हितेश कुमार, गुरजीत सिंह करनाल, बलविंदर सिंह, निर्मल सिंह, मनजीत सिंह, केएल डंग, ज्योति पवार, दीपमाला कोठियाल, सोहन सिंह कैंतूरा, दिनेश पैन्यूली, पूनम चौहान, रजनी श्रीकोटी, सुनील दत्त पांडे, स्मिता गर्ग, ममता आदि मौजूद थे।