संघ और जनसंघ के पुराने कार्यकर्ता किए गए सम्मानित
कैंप कार्यालय में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ओढ़ाया शॉल

ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के पूर्व दिवस जनसंघ और भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
रविवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री अग्रवाल ने शेर सिंह राणा पूर्व मण्डल अध्यक्ष जनसंघ, घनश्याम अरोड़ा पूर्व मंडल अध्यक्ष व संघचालक, रमाकान्त अग्रवाल पूर्व मण्डल अध्यक्ष व संघचालक, बिहारी लाल पूर्व इकाई अध्यक्ष, श्याम सुंदर गंभीर पूर्व इकाई अध्यक्ष, कांता प्रसाद बडोला, सुशील कुमार उनियाल, चमन लाल कौशल, आचार्य बुद्धि बल्लभ को सम्मानित किया।
अग्रवाल ने कहा कि संघ, जनसंघ और भाजपा की नींव की मजबूती इन्हीं लोगों के कारण है। ऐसे ही लोगों के कारण आज भाजपा विश्व के सबसे बड़े संगठन के रूप में सामने है। ऐसे देवतुल्य कार्यकर्ताओं की बदौलत ही आज भाजपा से हर वर्ग, हर जाति का व्यक्ति अपने को जोड़ने पर गर्व महसूस करता है।
मंत्री अग्रवाल ने कहा कि वह स्वयं संघ और जनसंघ से जुड़े रहे। इसके चलते पुरातन कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने पर गर्व महसूस करते हैं। सुरेंद्र कुमार, नितिन सक्सेना, तनु तेवतिया, दीपक धमीजा, दिनेश सती, निर्मला उनियाल, शिवकुमार गौतम, जयेश राणा, विकास तेवतिया, जगावर सिंह, जसपाल राणा, राकेश पारछा, रूपेश गुप्ता, सुधा असवाल, ज्योति पांडेय, अनिल ध्यानी आदि मौजूद थे।