Dehradun: डीएम ने ‘मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल’ को लेकर की चर्चा
देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में ‘मसूरी विन्टरलाइन कार्निवाल’ को लेकर बैठक हुई। डीएम ने कार्निवाल के भव्य आयोजन के लिए अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। साथ ही उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने माह दिसम्बर के अन्तिम सप्ताह में मसूरी में प्रस्तावित मसूरी विन्टर लाइन कार्निवाल को भव्य रूप से मनाने की बात कही। बताया कि कार्निवाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही एडवेंचर गेम आदि प्रतियोगिताएं, गोष्ठियां, पारम्परिक कार्यक्रम, फूड फेस्टिवल, राज्य के स्थानीय कलाकारों के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
डीएम ने बताया कि फूड फेस्टिवल में उत्तराखंड के पहाड़ी व्यंजन के साथ ही साहसिक खेल, मोटर बाइक रैली, कबड्डी, मैराथन, नेचर वॉक, स्टार गेजिंग, हिस्ट्रीवॉक, विन्टेज रैली आदि गतिविधि का आयोजन के अलावा अन्य कार्यक्रम को लेकर भी रूपरेखा तैयार किए जाने चाहिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर/मसूरी दीपक सैनी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, अधि. अभि. लोनिवि जितेन्द्र त्रिपाटी आदि के अलावा वर्चअल तौर पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी वैभव कुमार शामिल थे।