Health Camp : ऋषिकेश। श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल रायवाला की ओर से चंद्रेश्वरनगर ऋषिकेश में आयोजित चिकित्सा शिविर का 72 महिलाओं ने लाभ उठाया।
शनिवार को अस्पताल द्वारा चंद्रेश्वर पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय निःशुल्क महिला स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में अस्पताल की मुख्य चिकित्सक डॉ. प्रणति दास व डॉ. अमिता पुंडीर ने मरीजों का स्वास्थ्य का परिक्षण किया। इस दौरान उन्हें निःशुल्क दवा के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दिया गया।
शिविर में नर्सिंग स्टाफ द्वारा मरीजों के बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन आदि की जांच भी किए गए। अस्पताल प्रबंधक उषा रतूड़ी ने बताया कि शिविर में 05 गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क स्वास्थ्य उपचार व अवश्यक जांचों के लिए उन्हें अस्पताल में बुलाया गया है।
इस दौरान सहायक प्रबन्धक भूपति मिश्रा, जनसंपर्क अधिकारी चित्रवीर क्षेत्री, चंद्रेश्वर पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक प्रमोद कुमार शर्मा, अनीता कंसवाल, विनया भट्ट, पूजा देवरानी आदि मौजूद रहे।