कांग्रेसजनों ने निर्वाण दिवस पर किया ‘बाबा साहेब’ को याद

Rishikesh News : ऋषिकेश। कांग्रेसजनों ने निर्वाण दिवस पर संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर को याद किया।
बुधवार को रेलवे स्थित कांग्रेस भवन में महानगर कमेटी द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इसके बाद कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राकेश सिंह ने भारतीय संविधान के निर्माण में बाबा साहेब के योगदान को याद करते हुए कहा कि आज भारत जिस सामाजिक समरसता की बुनियाद पर टिका है वह बाबा साहेब की ही देन है।
मौके पर मदन मोहन शर्मा, विजयपाल रावत, चंदन पंवार, मनीष शर्मा, प्रदीप जैन, ललित मोहन मिश्र, राहुल रावत, रूकम पोखरियाल, सुभाष जखमोला, दीपक जाटव, बृज बहुगुणा, एकांत गोयल, सचवीर भण्डारी , मुकेश जाटव, कमल बनर्जी, प्रवीण गर्ग, सिंगराज पोसवाल, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, बी.एस. पयाल, विक्रम भंडारी, उमा ओबराय, कमलेश शर्मा, ओम सिंह पवार, अशोक शर्मा, विनोद रतूड़ी, जतिन जाटव, सावित्री देवी, प्रवीण जाटव, मनीष जाटव, गौरव अग्रवाल आदि मौजूद थे।