Politics: भाजपा की 03 राज्यों में प्रचंड जीत पर जश्न
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आतिशबाजी के साथ बांटी मिठाई

ऋषिकेश। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ आतिशबाजी कर जश्न मनाया। उन्होंने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
रायवाला मुख्य मार्ग पर जश्न में दौरान अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को जनता ने हमेशा माना है। पीएम मोदी ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य करते हैं। मध्यप्रदेश में भी सीएम शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में कार्य किए गए। मध्यप्रदेश में सुशासन और विकास कार्यो की जीत हुई है।
अग्रवाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अपने कार्यों के बलबूते छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी पार्टी को जीत की ओर अग्रसर किया। कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जीत के लिए कार्यकर्ताओं ने इन राज्यों में जी तोड़ मेहनत की।
मौके पर जिला कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, जिला मंत्री गणेश रावत, जिला योजना समिति सदस्य राजेश जुगलान, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रायवाला सागर गिरी, बीना बंगवाल, कमल कुमार, बबिता कमल, कमलेश भंडारी, आशीष जोशी, नवीन चमोली, मोहित नोटियाल, लक्ष्मी गुरुंग, दिव्या बेलवाल, बबिता रावत आदि मौजूद थे।