उत्तराखंडऋषिकेशदेशस्वास्थ्य

एम्स पहुंचे सिलक्यारा के मजदूर, सभी की सेहत सामान्य

डॉक्टरों की टीम जांच में जुटी, मंत्री धन सिंह और प्रेमचंद भी मिलने पहुंचे

Silkyara Tunnel Rescue Opetation : उत्तरकाशी के सिलक्यारा स्थित सुरंग से निकाले गए 41 श्रमिकों को चिन्यालीसौड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। एम्स प्रशासन ने प्रारंभिक जांच के बाद उनकी स्थिति सामान्य बताई है। हालांकि एम्स प्रशासन ने बताया कि अभी उन्हें अस्पताल में कितना समय रहना होगा, यह कहना मुश्किल है।

मंगलवार की देर शाम सिलक्यारा सुरंग से सुरक्षित निकाले गए सभी 41 श्रमिकों को चिन्यालीसौड़ स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। आज बुधवार दोपहर को उन्हें वायुसेना के चिनकु हेलीकॉप्टर से जौलीग्रांट एयरपोट लाया गया। जहां से एम्बुलेंस के जरिए श्रमिकों को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया।

एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रो. डॉ. मीनू सिंह की अगुवाई में डाक्टरों की टीम ने प्रारंभिक जांच में सभी 41 श्रमिकों की सेहत सामान्य बताई है। बताया कि श्रमिक भी स्वयं को स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। उनका ब्लड प्रेशर, वाइटल्स, ऑक्सीजनेशन आदि सब सामान्य है। बताया कि श्रमिका ईसीजी भी कराया जाएगा।

एम्स सहायक प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि श्रमिकों को कब तक अस्पताल में रखा जाएगा, यह कहना अभी मुश्किल है, लेकिन फिलहाल सभी संबधित जांचों के लिए उन्हें 24 घंटे अस्पताल में रखा ही जाएगा।

उधर, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी श्रमिकों को मिलने एम्स पहुंचे। जिलाधिकारी देहरादून ने भी एम्स में श्रमिकों की स्थिति को जाना। डॉ. धन सिंह रावत ने श्रमिकों से बातचीत कर उनका हाल जाना और उनके हौसले को सराहा।

इससे पूर्व बुधवार सुबह चिन्यालीसौड़ स्वास्थ्य केंद्र में श्रमिकों से मिलने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी पहुंचे थे। सीएम ने सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़े कार्मिकों को भी 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की। इससे पूर्व उन्होंने श्रमिकों को एक-एक लाख रुपये राज्य सरकार की ओर से देने का ऐलान किया था।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button