रामझूला में बनाया जाएगा I Love Yog City का स्लोगन
अंतिम बोर्ड बैठक में पालिकाध्यक्ष रतूड़ी ने जताया बोर्ड सदस्यों का आभार
मुनिकीरेती/ऋषिकेश। नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला बोर्ड की अंतिम बोर्ड बैठक आयोजित की गई। पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बोर्ड सदस्यों के कार्यों की सराहना की और विकास कार्याें में साथ देने के लिए आभार जताया। इस दौरान उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।
मंगलवार को पालिका सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक में रामझूला क्षेत्र में सौदर्यीकरण करने पर विचार-विमर्श किया गया। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि प्रतिवर्ष जानकी झूला व रामझूला में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं, इसके तहत बोर्ड द्वारा इस क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण करने का निर्णय लिया गया। रामझूला में आई लव योग सिटी का स्लोगन बनाया जाएगा व संपूर्ण रामझूला क्षेत्र को आकर्षक लाइटों से सजाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि लगातार पर्यटकों की बढ़ती आमद को देखते हुए बोर्ड द्वारा खारास्रोत पार्किंग के विस्तारीकरण का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। बताया कि पालिका कर्मियों के लिए राजीवग्राम में शीघ्र ही आवासों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा पालिका के बकाएदारों पर शीघ्र ही कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
रतूड़ी ने बताया कि ओडीएफ प्लस प्लस के तहत स्वच्छता के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं भी निकाय द्वारा शीघ्र ही चाक-चौबंद की जाएंगी।
मौके पर अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह, सभासद मीनू, बिन्नो चौहान, सुषमा नेगी, वंदना थलवाल, गजेंद्र सिंह सजवाण, धर्म सिंह, सुभाष चौहान, मनोज बिष्ट, विनोद सकलानी, कर अधीक्षक अनुराधा गोयल, सफाई निरीक्षक मनोज कुमार, वरिष्ठ सहायक बेताल सिंह, अधिष्ठान लिपिक कल्याण सिंह, लिपिक विकास सेमवाल, लेखालिपिक विवेक भंडारी आदि मौजूद थे।