उत्तराखंडदेश

Breaking Silkyara: सुरंग से बाहर निकाले गए कुछ मजदूर, स्वास्थ्य परीक्षण शुरू

Silkyara Tunnel Rescue Operation: उत्तरकाशी के सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो गया है। बताया जा रहा है कि पाइप सुरंग में मलबे के लगभग आर पार हो चुका है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिवाली के दिन से सुरंग में कैद मजदूरों में से 15 को बाहर निकाल लिया गया है।

सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के बाद मेडिकल ट्रीटमेंट देने के लिए सूरत के अंदर आठ बेड का अस्थाई स्थल तैयार किया गया है वहीं गंभीर स्थिति होने पर उन्हें एयरलिफ्ट भी किया जा सकता है इसके लिए चिनकू हेलीकॉप्टर चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी पहुंच चुका है।

बताया जा रहा है कि दिन रात लगातार काम के बाद आज दोपहर करीब 2:00 बजे पाइप सुरंग के आर पार हो गया। सुरंग में पाइप आर पार होते ही दूसरी ओर फंसे मजदूरों में खुशी की लहर दौड़ गई। एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) सैयद अता हसनैन ने सुरंग में पाइप के 58 मीटर तक पहुंचने को रेस्क्यू टीम की अभूतपूर्व उपलब्धि बताया।

बताया जा रहा है कि अंदर फंसे मजदूर स्वस्थ हैं। हालांकि सुरंग में अस्थाई अस्पताल तैयार करने के साथ मेडिकल टीम को अलर्ट पर रखा गया है। मजदूरों को रेस्क्यू करने के बाद सुरंग में ही प्राथमिक उपचार दिया जाएगा। गंभीर स्थिति होने पर उन्हें चिनकू हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट करने की तैयारी है।

एनडीआरएफ की टीम में मजदूरों के लिए रेस्क्यू के लिए सुरंग में दाखिल हो चुके हैं। मजदूरों को चार चरण में बाहर निकाला जा सकता है। अपर सचिव (सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार) एवं एम.डी (NHIDCL) महमूद अहमद ने बताया कि वर्टिकल ड्रिलिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। अब तक 44 मीटर वर्टिकल ड्रिलिंग कर ली गई है और आगे का कार्य भी तेज़ी से किया जा रहा है।

मीडिया में यह भी खबर है कि टनल से मजदूरों को निकालने का काम शुरू कर दिया गया है। अब तक 15 श्रमिकों को बाहर न‍िकाला गया है। मुख्य सुरंग के भीतर चिकित्सकों की टीम श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है।

वहीं, मौके पर मौजूद केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह और मुख्यमंत्री पुष्‍कर स‍िंह धामी बाहर निकाले गए श्रमिकों से बातचीत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुरंग में सफलतापूर्वक पाइप डालने पर रेस्क्यू टीमों को बधाई दी।

उन्होंने फेसबुक पोस्ट करते हुए लिखा बाबा बौखनाग जी की असीम कृपा रही। करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि चिकित्सकों की सलाह के अनुसार श्रमिकों को कुछ समय तक सुरंग के अंदर ही रखा जाएगा। वहीं पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण होगा। क्योंकि श्रमिक सुरंग में जिस जगह फंसे थे वहां का तापमान लगभग 30 से 35 डिग्री के आसपास है, जबकि सुरंग के बाहर सिलक्यारा का वर्तमान तापमान आज 10 डिग्री के आसपास है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button