Dehradun: स्मार्ट सिटी और इन्वेस्टर सम्मिट के काम में लाएं तेजीः DM
शहर में निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने शहर में स्मार्ट सिटी और इन्वेस्टर समिट के मद्देनजर कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित एजेंसियों को निर्माण व सौंदर्यीकरण के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी रविवार को प्रिंस चौक, आराघर, ईसी रोड, द्वारिका स्टोर, सर्वे चौक, विकास भवन तिराहा, परेड मैदान, तिब्बती मार्केट, लैंसडाउन चौक, कनक चौक, गांधी पार्क तिराहा आदि का निरीक्षण किया। अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ युद्धस्तर पर पूर्ण किया जाए। इसके लिए संबंधित विभाग कार्यस्थल पर टीम को बढ़ाएं।
जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ 30 नवंबर तक पूरा किया जाए। उन्होंने प्रिंस चौक से आराघर तक डामरीकरण को दो दिन में पूरा करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को गुणवत्ता व्यवस्थित तरीके से कार्य पूरा करने को कहा। सौन्दर्यीकरण और फुटपाथ पर टाइल्स के काम को जल्द पूरा करें।
उन्होंने प्रिंस चौक से ड्रनेज कार्यों को पूर्ण कर लाइन को लिंक करने, सड़क रोलिंग को बारिकी के साथ करने को कहा। उन्होंने परेड ग्राउड पर कनक चौक के समीप पार्किंग चिह्निकरण करने के निर्देश दिए, ताकि लोग फटपाथ पर वाहन पार्क न करें। निर्देशित किया कि निर्माण साइटों पर सामग्री व्यवस्थित रखी जाए। जहां काम पूरा हो गया है वहां से सामग्री को हटा दी जाए, ताकि दुर्घटना की संभावनाएं न रहे।
जिलाधिकारी ने गांधी पार्क तिराहे पर खुले चैंबर पर ढक्कन बनाकर लगवाने के निर्देश दिए, साथ ही तब तक दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सुरक्षा के दृष्टिगत चेतावनी बोर्ड लगाने को कहा। मौके पर अधि. अभि. लोनिवि प्रवीण कुश, अधि. अभि. विद्युत, सहायक निदेशक सूचना बीसी नेगी, नायब तहसीलदार राजेन्द्र रावत समेत लोनिवि व स्मार्ट सिटी के अधिकारी मौजूद रहे।