Silkyara Tunnel Rescue : उत्तरकाशी। सिलक्यारा टनल हादसे में फंसे मजदूरों के लिए हर स्तर पर कोशिशें जारी हैं। राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक सब नजर बनाए हुए हैं। शनिवार को पीएमओ के उपसचिव मंगेश घिल्डियाल भी सिलक्यारा पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है शनिवार को ऑपरेशन रेस्क्यू फिलहाल रोका गया है।
दिवाली के दिन सिलक्यारा में निर्माणाधीन रोड टनल में भू धंसाव के कारण 41 मजदूर फंस गए थे। हालांकि शुरूआत में 40 मजदूरों टनल में फंसे होने की जानकारी ही सामने आई थी। इसके एक दिन बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी मौके पर घटना का जायजा लिया। इसके बाद से ही टनल में फंसे श्रमिकों को निकालने की कोशिशें चल रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राहत और बचाव कार्यों में समस्याएं सामने आने के कारण शनिवार को सुरंग में ऑगर मशीन से ड्रिलिंग कार्य को रोक दिया गया है। ड्रिलिंग कार्य रुकने की एनएचआईडीसीएल ने पुष्टि की है। हालांकि इसके कारणों को स्पष्ट नहीं किया गया है।
उधर, शनिवार को प्रधानमंत्री कार्यालय के उपसचिव मंगेश घिल्डियाल सिलक्यारा स्थित मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अधिकारियों से रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी हासिल की। राहत बचाव कार्यों में समस्याओं से भी अधिकारियों ने उन्हें अवगत कराया है।