जीतू बगड़वाल मेले में युद्ध का हुआ सुंदर मंचन
गायक अनिल उनियाल ने जीतू के गीतों से किया मंत्रमुग्ध
नारायणबगढ़ (चमोली गढ़वाल)। विकासखंड नारायणबगढ़ के ग्राम जुनेर में 14 नवंबर से आयोजित सात दिवसीय वीर भड़ जीतू बगड़वाल मेले के चौथे दिन जीते सिंह सेना का बुडेरों के साथ युद्ध का वर्णन हुआ। गायक अनिल उनियाल ने जीतू बगडवाल के गीतों की छटा बिखेरी।
ग्रामसभा में मेला 21 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान हर दिन जीतू बगड़वाल मेले ग्रामीणों का सैलाब उमड़ रहा है। दूर दराज से पहुंचे ग्रामीण रात्रि जागरण, नृत्य और बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद उठा रहे हैं।
ग्राम प्रधान नरेंद्र भंडारी ने बताया कि इसवर्ष 30 साल बाद मेला आयोजित किया गया है। मेले का उद्देश्य पौराणिक संस्कृति को जीवंत रखना है। धामिक अनुष्ठान आदि सेयुवा पीढ़ी भी संस्कारवान बन पाएगी।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जीतू बगड़वाल की प्रेम कथा गमरी पट्टी के बगोडी गांव से जुड़ी हुई है। इस अवसर पर मंदिर समिति के पदाधिकारीगण, समस्त ग्रामवासी आचार्य गण एवं ढोल वादक मौजूद रहे।