सिलक्याराः रेस्क्यू पर सीएम धामी की नजर
सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक, लिया अपडेट, दिए निर्देश
Silkyara Tunnel Accident : देहरादून। सिलक्यारा टनल हादसे के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार नजर बनाए हुए हैं। अधिकारियों और संबंधित एजेंसियों से अपडेट लेने के साथ ही उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं।
गुरुवार को मुख्यमंत्री धामी ने सचिवालय में सिलक्यारा हादसे को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि रेस्क्यू में सभी टेक्निकल एजेंसियों को हरसंभव सहयोग दिया जाए।
गढ़वाल कमिश्नर को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि रेस्क्यू कार्य में किसी भी प्रकार से विलंब न हो। एजेंसियों को राज्य की तरफ़ से सभी आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाए। मुख्यमंत्री बचाव कार्यों में लगी एजेंसियों और जिलाधिकारी उत्तरकाशी से भी समय-समय पर अपडेट ले रहे हैं।
बैठक में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी मौजूद थे।