पर्यटकों के लिए खुले राजाजी पार्क के द्वार
15 जून तक वन्यजीवों का कर सकेंगे दीदार, पहले दिन उमड़ी भीड़

रायवाला/ ऋषिकेश (चित्रवीर क्षेत्री )। राजाजी टाइगर रिजर्व के सभी गेट बुधवार को सैलानियों के लिए खोल दिया गया है। राजाजी पार्क की चीला, रानीपुर, मोतीचूर और मोहंड में अब सैलानी जंगल सफारी का आनंद उठाने के साथ ही वन्यजीवों के दीदार कर सकेंगे।
बुधवार को पार्क की मोतीचूर रेंज में वन्यजीव प्रतिपालक प्रशांत हिन्दवान और हरिपुरकलां की नन्हीं बालिका पूर्णिमा ने रिबन काटकर इस सीजन की जंगल सफारी का शुभारंभ किया। राजाजी का सबसे अहम माने जाने वाला चीला रेंज के पर्यटक गेट का शुभारम्भ वन्यजीव प्रतिपालक अलोकी ने पर्यटकों का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए किया। चीला व मोतीचूर रेंज के वनकर्मियों ने विधिवत पूजा अर्चना कर सफारी की शुरुआत की। सुबह से ही सैलानियों की आमद शुरू हो गई थी।
वन्यजीव प्रतिपालक प्रशांत हिन्दवान ने कहा कि राजाजी टाइगर रिजर्व का यह क्षेत्र बाघों की सैरगाह के रूप में जाना जा रहा है। यंहा पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से तीन बाघों को लाया गया है। जल्द हो दो अन्य बाघ भी यंहा ट्रांसलोकेट किए जाएंगे। पर्यटक यहां पर शेड्यूल वन के कई प्राणियों का सफारी के माध्यम से दीदार कर सकेंगे।
बता दें कि इस बार सफारी वाहनों को लेकर भी नियमों को कड़ा किया गया है। सभी सफारी वाहन रोटेशन प्रणाली के तहत संचालित किए जाएंगे। पार्क में सैलानियों की सुरक्षा के इंतजाम भी पुख्ता किए गए हैं। उम्मीद है कि पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले यह साल वन्य जीव पर्यटन के लिए आज से बेहतर रहेगा।
वन्यजीव प्रतिपालक चीला अलोकी ने बताया कि पार्क के पर्यटन गेटों से रोटेशन प्रणाली के आधार पर संचालित किए जा रहे हैं। जिससे पर्यटकों को सफारी करने और अधिक सहूलियत मिलेगी।
इस दौरान मोतीचूर के वन क्षेत्राधिकारी महेश प्रसाद सेमवाल, चीला के शैलेश घिल्डियाल, उपराजिक अधिकारी एसपी जखमोला, दिनेश डुंगरियाल, रविन्द्र बहुगुणा, आरती पंत, सीमा कुकरेती, मनोज चौहान, अनिल कुमार, दिनेश बिष्ट, विपिन नेगी, हरिपुरकलां ईडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र ग्वाड़ी, प्रतीतनगर ईडीसी अध्यक्ष मुकेश भट्ट, सुरेश चन्द्र शर्मा, संजय कुंडलिया, रोहित शर्मा आदि मौजूद रहे।