अभावों में आगे बढ़ना ही सफलता का मूल मंत्रः जगूड़ी
विस्थापित स्थित वोल्गा पायनियर स्कूल में रही वार्षिकोत्सव की धूम

ऋषिकेश। पशुलोक बैराज स्थित निर्मल ब्लॉक में वोल्गा पायनियर स्कूल का वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहा।
विस्थापित क्षेत्र निर्मल ब्लॉक स्थित विद्यालय में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ प्रख्यात कवि एवं पद्मश्री लीलाधर जगूडी ने किया। कहा कि अभाव को कभी भी अपने जीवन में बाधा मत बनने दो। अभावों और विसंगतियों के बावजूद व्यक्ति अपने लक्ष्य की ओर बढ़ता रहे, यही सफलता का मंत्र है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रंगकर्मी धर्मानंद लखेड़ा, भाजपा नेता प्रकाश मिश्रा और दिनेश डोभाल ने भी विचार रखे। वहीं विद्यालय प्रबंधन के संरक्षक डॉ. विनोद रतूड़ी ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
उत्सव में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की छटा बिखेर कर दर्शकों से जमकर तालियां बटोरी। इस अवसर पर प्रताप राणा, गंभीर गुलियाल, हरि भंडारी, रमेश नेगी, दिनेश बहुगुणा आदि मौजूद रहे।