
Vikasnagar News : विकासनगर। आदर्श क्लब ग्राम पसोली में 5 नवंबर से शुरू तीन दिवसीय 25वें खेलकूद और सांस्कृतिक आयोजन का समापन में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) करेंगे।
विकासनगर, ग्राम पसौली लांघा स्थित मिनी स्टेडियम में आदर्श क्लब द्वारा तीन दिवसीय 25वें खेलकूद और सांस्कृतिक आयोजन का के समापन मंगलवार को होगा।
कार्यक्रम के समापन पर सूबे लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, पंचायतीराज ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व और संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज खेलकूद प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे।