उत्तराखंडरोजगार

26 नवंबर से कोटद्वार में होगी अग्निवीर भर्ती रैली

• डीएम पौड़ी ने संबंधित विभागों को दिए तैयारियों के लिए दिशा निर्देश

• कोटद्वार में गढ़वाल मंडल के 07 जनपदों की 26 नंवबर से 1 दिसंबर तक भर्ती

पौड़ी गढ़वाल। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में 26 नवंबर से कोटद्वार में प्रस्तावित अग्निवीर भर्ती की तैयारियों को लेकर बैठक की। डीएम ने संबंधित विभागों को भर्ती रैली की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

डीएम ने लोनिवि अधिशासी अभियंता दुगड्डा को निर्देशित किया कि चिह्नित स्थानों में टैंट की व्यवस्था के लिए टेंडर प्रक्रिया समय पर पूरी की जाए। स्वास्थ्य विभाग को भर्ती रैली में मेडिकल स्टाफ व एंबुलेंस की तैनाती के निर्देश दिए। साथ ही शिक्षा विभाग को भर्ती प्रशिक्षणार्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच गंभीरतापूर्वक करने को कहा।

बैठक में डीएम ने कहा कि कोटद्वार में प्रस्तावित अग्निवीर की भर्ती रैली 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक गढ़वाल मंडल के 7 जनपदों की अलग-अलग तिथि पर आयोजित की जानी है। जिसके लिए जिन कार्मिकों की तैनाती भर्ती स्थल पर की जानी है उनकी सूची तैयार कर उपलब्ध कराएं। उन्होंने भर्ती स्थल पर मंच, साउंड सिस्टम, विद्युत, पेयजल की व्यवस्था के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को विद्युत सप्लाई सुचारू रखने और आपातस्थित के लिए जनरेटर की व्यवस्था, परिवहन अधिकारी को वाहनों का प्लान तैयार करने, विभिन्न जगहों पर वाहन का स्थान व रेट लिस्ट डिस्प्ले करने के निर्देश दिए। इसके अलावा अग्निशमन अधिकारी को अग्निशमन वाहन तैनात करने, जल संस्थान को भर्ती स्थल पर पानी के टैंकरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

वहीं नगर निगम आयुक्त कोटद्वार को निर्देशित किया कि अलग-अलग शिफ्टों में सफाईकर्मियों की तैनाती, मोबाइल शौचालय और उसमें पानी की व्यवस्था के साथ जगह-जगह पर अलाव की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करने को भी कहा। उपजिलाधिकारी कोटद्वार व खाद्य विभाग को होटलों में खानपान की रेट लिस्ट चस्पा करने, रेट लिस्ट चस्पा नहीं होने पर संबंधित होटल के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पुलिस को सुरक्षा बलों के साथ तैनात रहने,एलआईयू को भर्ती करने की आड़ में घूम रहे फर्जी लोगों पर निगरानी रखने को भी कहा गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने संबंधित थानाध्यक्षों को कोटद्वार में आयोजित होने वाली भर्ती रैली में नियमित रूप से ड्यूटी पर तैनात रहने के साथ ही भर्ती रैली में घूम रहे फर्जी लोगों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

बताया गया कि 26 नवंबर 2023 को अलग-अलग जनपदों के 714, 27 नवंबर को 1319 और 28 नवंबर को 1237 युवा कोटद्वार भर्ती रैली में शामिल होने आएंगे। बैठक में उप जिलाधिकारी सदर स्मृता परमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश प्रसाद गौड़, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. अभिषेक व अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button