Rishikesh: मंत्री प्रेमचंद ने किया गुमानीवाला में वैली ब्रिज का लोकार्पण

ऋषिकेश। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने गुमानीवाला में एक करोड 20 लाख की लागत से तैयार वैली ब्रिज का लोकार्पण किया। रुषाफार्म और भट्टोंवाला को जोड़ने वाला यह ब्रिह अगस्त माह में आई आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हो गया था।
बता दें कि बीते माह अगस्त में भारी बारिश के चलते कैनाल रोड पर क्षतिग्रस्त पुलिया के निरीक्षण के दौरान मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने संबंधित विभाग को जल्द से जल्द वैली ब्रिज बनाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद अग्रवाल निर्माण कार्यों की भी लगतार मॉनिटरिंग करते रहे।
बुधवार को वैली ब्रिज के लोकार्पण पर मंत्री अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास जारी हैं। कहा कि आपदा के दौरान उनके द्वारा सभी प्रभावित जगहों के निरीक्षण और स्थायी समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे। बताया कि अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का प्राक्कलन रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, जिपंस रीना रांगड़, प्रधान दीपिका व्यास, दिनेश पयाल, मानवेन्द्र कंडारी, वीरेंद्र रमोला, मदन धनोला, रुकमा व्यास, सन्दीप कुड़ियाल, कुशालमणि पंत, बबिता डोभाल, पूजा थापा, संगीता सकलानी, रोशनी मिश्रवाण आदि मौजूद थे।