ऋषिकेश

अतिवृष्टि में हुए नुकसान का इस्टीमेंट शासन को भेजें जल्दः प्रेमचंद

Rishikesh News : ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अगस्त माह में भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान को लेकर जिलाधिकारी, सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों समेत स्थानीय नागरिकों के साथ बैठक की। उन्होंने आपदा से हुए नुकसान का प्राकलन (एस्टीमेट) तैयार कर जल्द शासन को भेजने के निर्देश दिए। ताकि अगले वर्षाकाल से पूर्व नुकसान की भरपाई कर स्थायी समाधान किया जा सके।

बैठक के दौरान मंत्री अग्रवाल ने कहा कि बीते माह अगस्त में ऋषिकेश विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ। जिसके चलते आडवाणी प्लॉट, भल्ला फार्म, बंगाला नाला, खैरी खुर्द, पांडे प्लांट, गढ़ी मयचक, जोगीवाला, तुनीवाला, गौहरीमाफी, रायवाला, प्रतीतनगर, साहबनगर, खदरी, भट्टोवाला, गुलजार फॉर्म आदि क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ।

उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग आपदा से हुए नुकसान का स्टीमेट बनाते वक्त स्थानीय लोगों को भरोसे में अवश्य लें, जिससे आपदा से प्रभावित सभी क्षेत्र एस्टीमेट में सम्मिलित हो जाए। निर्देश देते हुए कहा कि गुलजार फॉर्म में पानी की निकासी के लिए स्थायी समाधान निकाला जाए।

सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ सुरक्षा के कार्यो में बंगालानाला, सेवलानाला, खेरीखुर्द, गढ़ी मयचक के लिए 419.54, तुनिवाला, चकजोगीवाला के लिए 285.43 और गोहरीमाफी, प्रतीतनगर, रायवाला के लिए 998.76 करोड़ रुपये का अभी तक एस्टीमेट तैयार किया गया है।

मौके पर जिलाधिकारी सोनिका, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता संजय राज, अधिशासी अभियंता दिनेश उनियाल, प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सोबन सिंह कैंतुरा, प्रधान सागर गिरी, प्रधान चंद्रमोहन पोखरियाल, प्रधान रोहित नौटियाल, प्रधान प्रतिनिधि शांति प्रसाद थपलियाल, समाजसेवी मानवेंद्र कंडारी, संदीप कुड़ियाल, ममता रावत, प्रभाकर पैन्यूली, राजेश जुगलान, अंबर गुरुंग, रोशन कुड़ियाल, दिनेश रावत आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button