संतों की बरसी पर रक्तदान शिविर आयोजित
निर्मल आश्रम में 61 लोगों ने किया रक्तदान, एम्स का रहा सहयोग

ऋषिकेश। मायाकुंड स्थित निर्मल आश्रम में महंत बाबा आत्मा सिंह और बाबा नारायण सिंह की बरसी श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर निर्मल आश्रम अस्पताल ने एम्स ऋषिकेश के सहयोग से रक्तदान शिविर भी आयोजित किया। शिविर में 61 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया।
शनिवार को निर्मल आश्रम के महंत बाबा राम सिंह महाराज और संत जोध सिंह महाराज के मार्गदर्शन में महंत बाबा आत्मा सिंह की 50वीं व महंत बाबा नारायण सिंह की 41वीं बरसी मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर का दोनों ही संतों ने शुभारंभ किया।
रक्तदान शिविर में बरसी समागम पर जुटी संगत ने योगदान दिया। शिविर में 61 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर महंत राम सिंह महाराज ने संगत को प्रसाद भी वितरित किया।
बरसी समागम में महंत गुरबिंदर सिंह (मुरादाबाद), करमजीत सिंह, बलविंदर सिंह, हरमन प्रीत सिंह, अशोक जोशी, दिनेश शर्मा, हरप्रीत सिंह (हैप्पी), कुलदीप सिंह, दविंदर सिंह भट्ट, निर्मल सिंह आदि मौजूद रहे।