श्रीराम ने किया बाली का वध, बजरंगबली ने लांघा समुद्र
बनखंडी रामलीला में मुख्यमंत्री की ओर से चढ़ाया गया 51 किलो लड्डू प्रसाद

Ramlila Rishikesh : ऋषिकेश। सुभाष बनखंडी में रामलीला के आठवें दिन शबरी मिलन, राम सुग्रीव मित्रता, बाली वध और सीता की खोज का मंचन किया गया। इस अवसर पर बजरंगबली हनुमान की विशेष आरती में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से सवा मन (51किलो) लड्डू का प्रसाद बांटा गया।
बनखंडी स्थित रामलीला मैदान में लीला का शुभारंभ शबरी मिलन के साथ हुआ। भगवान राम ने शबरी के प्रेमवश जुठे बेर भी ग्रहण किए। इसके बाद शबरी ने राम लक्ष्मण को सीता की खोज के लिए सुग्रीव के पास जाने का मार्ग बताया। जहां रास्ते में बजरंगबली हनुमान ने वेश बदलकर राम और लक्ष्मण का पता लगाने पहुंचे। राम ने उन्हें पहचान लिया।
इसके बाद प्रभु राम की सुग्रीव से मित्रता हुई। मित्रता धर्म निभाते हुए राम ने बाली का वध किया। और फिर वानर राज सुग्रीव और हनुमान माता सीता की खोज के लिए लंका की ओर बढ़े।
इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विनोद पाल, महामंत्री हरीश तिवाड़ी, राजेश दिवाकर, दीपक जोशी, रोहताश पाल, हुकुम चंद, मनमीत कुमार, पप्पू पाल, अशोक मौर्य, सुभाष पाल, पवन पाल, नीतीश पाल आदि मौजूद रहे।