राजस्व वसूली बढ़ाने और वादों के निस्तारण के निर्देश
डीएम सोनिका ने राजस्व वसूली को लेकर की अधिकारियों के साथ बैठक

Dehradun News : देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में राजस्व वसूली को लेकर बैठक ली। उन्होंने जनपद के सभी एसडीएम को राजस्व वसूली बढ़ाने और संबंधित वादों का तेजी से निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी सोनिका ने उप जिलाधिकारियों को राजस्व वादों के निस्तारण व राजस्व वसूली की अपने से समीक्षा करने और उनके साथ ही तहसीलदारों को अभियान चलाकर वादों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही अविवादित विरासतन व क्रय विक्रय के वादों को भी तेजी से निपटाने के निर्देश दिए।
जनपद में राजस्व वसूली 57 प्रतिशत् से अधिक रही, जिस पर जिलाधिकारी ने इस माह के अंत तक राजस्व वसूली को 75 प्रतिशत् से अधिक करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार इस माह 3530 वादों का निस्तारण किया गया, शेष का अभियान चलाकर निस्तारित करने को कहा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर नन्दन कुमार (आईएएस), उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी, तहसीलदार सदर मौ. शादाब, नायब तहसीलदार रघुबीर रावत, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, उप जिलाधिकारी चकराता हरिगरी गौस्वामी, डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल, ऋषिकेश योगेश मेहर, तहसीलदार डोईवाला सोहन सिंह रांगड़, चमन सिंह के अलावा विकासनगर व चकराता वर्चुअल माध्मय से जुड़े।