छात्रों को किया ‘ड्रग्स फ्री उत्तराखंड’ के प्रति जागरूक
एनजीए स्कूल में रायवाला पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ऋषिकेश। निर्मल आश्रम ज्ञान दान अकादमी (NGA) स्कूल में रायवाला पुलिस द्वारा ‘ड्रग्स फ्री उत्तराखंड’ को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस ने छात्र-छात्राओं को युवाओं के साथ ही समाज के लिए नशे के नुकसान की जानकारी दी।
स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रायवाला थानाध्यक्ष एसएचओ होशियार सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने बताया कि उत्तराखंड सरकार की पहल पर राज्य में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने और 2025 तक ड्रग्स फ्री स्टेट बनाने का संकल्प लिया गया है। इसके लिए कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि राज्य सरकार ने इसके लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का भी गठन किया है। जिसके माध्यम से नशे के खिलाफ व्यापक स्तर पर लड़ाई लड़ी जा रही है। युवाओं को चरस, स्मैक, गांजा, अफीम के अलावा ड्रग्स आदि के प्रति सतर्क किया जा रहा है। कहा कि छात्र-छात्राएं इस मुहिम में काफी मददगार हो सकते हैं। वह नशे से खुद और समाज को दूर रख सके तो भविष्य की नींव मजबूत होगी। छात्रों से समाज को जागरूक करने की अपील भी की गई।
मौके पर सब इंस्पेक्टर कैलाश जोशी, कांस्टेबल मनीष कुमार, अमित रावत, प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा, हेडमिस्ट्रेस अमृत पाल डंग, एडमिनिस्ट्रेशन इंचार्ज विनोद विज्लवाण, समन्वयक सोहन सिंह कैंतुरा, परीक्षा नियंत्रक सरबजीत कौर, खेल प्रभारी दिनेश पैन्यूली, सुनील दत्त पांडे, लोकेंद्र सिंह, मोनिका कपूर आदि मौजूद थे।