![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2023/10/rishikesh-ganga-drowned.jpg)
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला क्षेत्र में नीमबीच पर नहाते समय दिल्ली का एक सैलानी की डूबने से मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने पर्यटक का शव बरामद कर लिया। मृतक अपने साथियों के साथ वीकेंड पर राफ्टिंग के लिए ऋषिकेश आया था।
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया रविवार को लक्ष्मणझूला क्षेत्र में नीम बीच पर गंगा में नहाते समय एक पर्यटक पानी की तेज बहाव में डूब गया। सूचना पर तत्काल एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। तलाशी के दौरान डीप डायवर ने करीब 15 मीटर गहरे पानी से पर्यटक के शव को बाहर निकाला।
बताया कि मृतक की पहचान शिवम (24) पुत्र मंजय सिंह निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि तीन दिन लगातार छुट्टी के चलते वह दोस्तों के साथ सैर सपाटे के लिए ऋषिकेश आया था। सोमवार को राफ्टिंग के बाद शिवम अपने एक पुरुष और एक महिला दोस्त के साथ नहाने के लिए गंगा में उतरा, इसी बीच पानी के तेज बहाव में जाकर डूब गया। बताया कि घटना की सूचना दिल्ली परिजनों को दे दी गई है। एसडीआरएफ ने शव पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।