फुटबॉल टूर्नामेंट में एनडीएस, रिवर वैली और होराइजन जीते
एनडीएस स्कूल में देहरादून रीजन के सीबीएसई के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2023/10/nds-rishikesh-footbol.jpg)
ऋषिकेश। निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल में सीबीएसई सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स फुटबॉल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ हुआ। पहले दिन के मुकाबलों में टीमों के बीच रोमांचक खेल देखने को मिला।
रविवार को देहरादून रीजन के सीबीएसई स्कूलों के बीच आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एसएन सूरी और प्रिंसिपल ललिता कृष्णा स्वामी ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से टीम भावना के साथ खेलने का आह्वान किया। इस बीच कमलेश राणा ने स्वागत व्यक्तव्य पढ़ा।
टूर्नामेंट की शुरुआत में चेयरमैन डॉ. सूरी ने खिलाड़ियों से परिचय लिया। साथ ही फुटबॉल पर किक लगाकर प्रतियोगिता का आगाज किया। अंडर 15 का पहला मुकाबला एनडीएस और रेडियंट पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। यह मुकाबला एनडीएस ने 7-1से जीता। अंडर 15 का दूसरा मैच रेड फोर्ट और रिवर वैली स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें रिवर वैली ने रेड फोर्ट को 6-0 से शिकस्त दी।
अंडर 18 के मुकाबलों में एनडीएस ने साई बाबा पब्लिक स्कूल को 9-2 से पराजित किया। जबकि होराइजन और रेडियंट पब्लिक स्कूल के मुकाबले में होराइजन स्कूल ट्राई ब्रेकर द्वारा 3-1से विजयी रहा।