रेडफोर्ट स्कूल ने मानव शृंखला बनाकर दिया स्वच्छता का संदेश

ऋषिकेश। गांधी जयंती से एक दिन पहले विस्थापित क्षेत्र स्थित रेडफोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मानव शृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया। वहीं उन्होंने विस्थापित क्षेत्र और गंगा किनारे जाने वाले रास्ते से कूड़ा एकत्र कर निस्तारित करने को भेजा।
इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक डॉ. शूरवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से समूचे देश में स्वच्छता के प्रति लोग जागरूक हुए हैं। छात्र-छात्राएं भी सफाई अभियानों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रहे हैं।
वहीं, प्रधानाचार्य विशाल शर्मा ने बताया कि शिक्षा के साथ ऐसी गतिविधियों में छात्र-छात्राओं की भागीदारी उनके भीतर राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को जागृत करती है। बताया कि अभियान के बाद छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली।