शिवपुरीः टूरिस्ट कैंपों में परोसी जा रही थी शराब, दो अरेस्ट

Crime News : मुनिकीरेती/ऋषिकेश। शिवपुरी स्थित टूरिस्ट कैंप और रिजॉर्ट में पर्यटकों को शराब परोसे जाने की शिकायत पर पुलिस ने अचानक छापामारी की कार्रवाई की। छापे के दौरान दो कैंप संचालकों को शराब परोसने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्रवासियों की शिकायत थी कि शिवपुरी क्षेत्र में स्थित टूरिस्ट कैंप और रिजॉर्ट में सैलानियों को अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है। जिसके बाद मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के निर्देश पर एसएसआई योगेश पांडे ने टीम के साथ छापामारी की कार्रवाई की। कैंप और रिजॉर्ट में छापे की खबर लगते ही कैंप संचालकों में हड़कंप मच गया।
बताया गया कि छापे के दौरान दो कैंपों में मौके पर पर्यटकों को अवैध तौर पर शराब परोसा जाना पाया गया। जिस पर पुलिस ने दौ कैंप संचालकों को मौके से गिरफ्तार किया। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि शिवपुरी क्षेत्र में पुलिस द्वारा 25 कैंपों का निरीक्षण किया गया है। फिलहाल दो कैंप में पर्यटकों को शराब पिलाने का मामला सामने आया है। पर्यटकों को अवैध रूप से शराब पिलाने को लेकर संचालकों को चेतावनी दी गई है। निरीक्षण की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।