Rishikesh: श्रीदेव सुमन विवि कैंपस में लगेगी स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा
छात्रसंघ समारोह में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की घोषणा, गिनाई सरकार की उपलब्धियां

ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस में छात्रसंघ समारोह के दूसरे दिन के कार्यक्रमों का क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने परिसर पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित करने और बीए से बीएससी संकाय तक 280 मीटर सड़क का निर्माण एमडीडीए से कराने की घोषणा की।
बुधवार को कैंपस में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय का कैंपस उनके प्रयासों से ही स्थापित हुआ। यहां करीब 25 करोड़ की लागत से प्रशासनिक और शैक्षणिक भवन का निर्माण हो रहा है। बताया कि कैंपस में प्रोफेशनल कोर्स आने से भविष्य में छात्रों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
मंत्री अग्रवाल ने महाविद्यालय से शिक्षारत छात्रों से लक्ष्म निर्धारित कर आगे बढ़ने का आह्वान किया। कहा कि समय के महत्व को समझना जरूरी है, बीता हुआ समय कभी वापस नहीं आएगा, इसलिए समय का पूरा सदुपयोग करें। सरकार की उपलब्धियों पर कहा कि सरकार ने बहन, बेटियों के लिए सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया है। धामी सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर संवेदनशील है।
अग्रवाल ने कहा कि उनका भी मानना है कि युवाओं को उनकी मैरिट के आधार पर नौकरी मिलनी चाहिए, न कि नकल के माध्यम से। इसलिए सरकार ने सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया है। भर्ती परीक्षाओं में धांधली पर दोषी को उम्र कैद या 10 साल की सजा का प्रावधान किया गया है।
मौके पर महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, कुलपति प्रो. एनके जोशी, प्राचार्य प्रो. महावीर रावत, प्रतीक कालिया, अखिलेश मित्तल, सुमित पंवार, दिनेश सती, शिवकुमार गौतम, सागर गिरी, माधवी गुप्ता, डीन बीके सिंह, छात्रसंघ महासचिव अमन पांडे, उपाध्यक्ष केशव पोरवाल, शुभम शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा, विवेक शर्मा, आशीष थापा, दिव्या बेलवाल, प्रो. कंचन लता, प्रो. प्रीति खंडूरी, प्रो. वीके गुप्ता, अभिनव पाल आदि मौजूद थे।