संस्कृत प्रतियोगिता में मुनीश्वर वेदांग विद्यालय का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Sanskrit Student Competition : ऋषिकेश। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में विकासखंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं आयोजित की गई।
बुधवार को जीजीआईसी में संस्कृत छात्र प्रतियोगिता में श्लोक उच्चारण, समुह गान, समूह नृत्य, आशु भाषण आदि 10 प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। श्लोकोचारण प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में मुनीश्वर वेदांग संस्कृत विद्यालय मायाकुंड के सूरज बडोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वहीं, इसी विद्यालय के आशीष भट्ट ने वरिष्ठ वर्ग में तृतीय स्थान हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। विजेताओं को प्रमाणपत्र और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मुनीश्वर वेदांग विद्यालय के प्राचार्य डॉ. जनार्दन प्रसाद कैरवान ने विद्यालय के छात्रों की उपलब्धि की सराहना की। बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र जिलास्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। मौके पर शिक्षक जितेन्द्र प्रसाद भट्ट, शंकरमणि भट्ट, सुरेश पंत आदि मौजूद थे।